पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गरियाबंद मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली लीडर मारे गए हैं. पुलिस ने कुल्हाड़ीघाट जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 16 में से 12 नक्सलियों की पहचान कर ली है. अब तक 3 करोड़ 16 लाख के इनामी नक्सलियों के चेहरे सामने आए हैं.

मुठभेड़ में 90 लाख के इनामी नक्सली तलपती के अलावा सत्यम गावड़े भी मारा गया है. इसकी पुष्टि गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने की है. बता दें कि सत्यम गावड़े नुआपड़ा गरियाबंद धमतरी डिविजन का चीफ था. उस पर 65 लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में ढेर हुए ओडिशा स्टेट कमेटी मेंबर गुड्डू जयराम पर भी 65 लाख का इनाम घोषित था.

जाने कौन थे मारे गए नक्सली, कितने का घोषित था इनाम

नाम – चलपति उर्फ जयराम उर्फ रामचन्द्रन उर्फ प्रताप रेड्डी उर्फ अप्पा राव उर्फ रवि
पिता – स्व. शिवलिंगा रेड्डी
पत्नि-अरूणा
पद का नाम – सेंट्रल कमेटी मेम्बर/ ओडिशा राज्य कमेटी-सदस्य
निवासी- ग्राम- पाईपली, थाना बंगारम पटेम, जिला चितूर (आंध्रप्रदेश)
90 लाख का इनामी

नाम – जयराम उर्फ गुड्डू
पद का नाम – ओडिशा राज्य कमेटी के सदस्य/ धमतरी-गरियाबंद- नुआपाडा डिवीजन सचिव, एसजेडसीएम
पिता – स्व. भीमा उम्र 50 वर्ष
निवासी – ग्राम माेरपल्ली पटेलपारा, थाना चिन्तलनार, जिला सुकमा (छग)
65 लाख का इनामी

नाम- सत्यम गावड़े उर्फ सुरेंदर उर्फ उडेल गावड़े
पिता – मंगल राम गावड़े उम्र 43 वर्ष, पत्नी – जानसी
पद का नाम – धमतरी-गरियाबंद- नुआपाडा डिवीजन चीफ, एसजेडसीएम
निवासी- कतरूकुरूषबोड़ी (उपरपारा), थाना दुर्गकोंदल, जिला कांकेर (छग)
65 लाख का इनामी

नाम- आलोक उर्फ मुन्ना, डीव्हीसीएम, केकेडी ओडिशा
निवासी- कुलाश्री थाना नियाली, जिला कट्टक (ओडिशा)
18 लाख का इनामी

नाम- शंकर, एसीएम, कालाहाण्डी (ओडिशा)
(घर में एर्रल के नाम से जानते हैं) एसीएम
निवासी- ग्राम गामागोडा, काेंटा एरिया, जिला सुकमा (छग)
13 लाख का इनामी

नाम- कलमू देव उर्फ कल्ला, जयराम उर्फ
गड्डू का गार्ड, एसीएम
निवासी- ऐतराज किस्टाराम, थाना भेज्जी, जिला सुकमा (छग)
13 लाख का इनामी

नाम- मंजू- एसीएम सदस्य
13 लाख का इनामी नक्सली

नाम- रिंकी, पति दिलीप, एसीएम
निवासी- ग्राम केसेकोडी, थाना कोयलीबेडा, जिला कांकेर
13 लाख का इनामी नक्सली

नाम- सुखराम
पद का नाम – चलपति उर्फ जयराम का गार्ड, पार्टी सदस्य
निवासी- जिला सुकमा (छग)
3 लाख का इनामी

नाम- रामे ओयम (महिला) पति नंदलाल उम्र
पद का नाम मैनपुर एलजीएस
निवासी- ग्राम ओयाम पारा तिमेनार, थाना मिरतुर जिला बीजापुर
3 लाख का इनामी

नाम- जैनी उर्फ मासे मुचाकी
उम्र – 23/24 वर्ष
पद का नाम – मैनपुर एलजीएस सदस्य
निवासी- ग्राम तम्मेनार, थाना मिरतुर, जिला बीजापुर, 2021 से सक्रिय है.
3 लाख का इनामी

नाम- मन्नू, कंपनी नंबर- 1, माॅड एरिया, नारायणपुर, छग
3 लाख का इनामी