कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में वैक्सीनेश में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक स्वास्थ्यकर्मी शराब के नशे में धुत होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा. इतना ही नहीं उसने सरकारी गाड़ी के ड्राइवर के साथ गाली गलौच भी किया. हालांकि मामले को बीएमओ ने संज्ञान में लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ेः जिस रचना टॉवर के लिए काटे गए सैकड़ों पेड़, उसी में नहीं विधायक-सांसदों की रुचि, आवंटन निरस्त

दरअसल, मामला शहर के भितरवार ब्लॉक के बमरोल गांव की है. यहां ग्रामीणों को स्वास्थ्यकर्मी के मुंह से बदबू आने पर उसका विरोध किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की.

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय के शिशु मंदिर वाले बयान को राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के लिए ने DGP को लिखा पत्र

बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत पर बीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मचारी जगराम इन्दौलीया को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. बीएमओ ने जगराम से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.