कोरबा। कोरबा के धनवार पारा क्षेत्र और बस्ती से लगे हसदेव नदी के किनार बड़ी मात्रा में दवाइयां मिली है. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग हरकत में आए और बच्चों को मौके पर जाने से रोका गया.

बताया जा रहा है कि कोरबा नगर के धनवार पारा में झाड़ियों के पास बड़ी मात्रा में दवाएं फेंकी गई है. दवाईयों के कई कार्टून को एक रिक्शे में लादकर यहां लाया गया था. इससे पहले कि लोग समझ पाते रिक्शा चालक यहां से जा चुका था.

बताया जा रहा है कि लावारिश हालत में जो दवाईयां मिली है उनमें खांसी में काम आने वाली कॉरएक्स के अलावा पेन किलर, रक्त चढ़ाने का ट्यूब और कई सिरप भी मौजूद है. इन दवाइयों के मिलने से यहां लोग दहशत में आ गए हैं.

मामले की जानकारी खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग को दी गई है. दवा कहां से आई है, किसने फेंकवाया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.