दिनेश शर्मा, सागर। जिले के रहली उपजेल में गंभीर लापरवाही सामने आई है। छेड़छाड़ और अपहरण की धाराओं में जेल में बंद बंदी को छेड़छाड़ के मामले में जमानत मिलने पर उपजेल से रिहा कर दिया है। लेकिन अपहरण के प्रकरण में उसकी जमानत नहीं हुई थी। जैसे ही प्रबंधन को मामले की भनक लगी तो हड़कंप मच गया। जेल से टीम तुरंत बंदी के घर पहुंची और पकड़कर उसे वापस जेल ले आई।

Read More : BREAKING: जबलपुर हाईकोट ने सूर्य नमस्कार को पूजा-पाठ का हिस्सा मानने से किया इंकार, याचिकाकर्ता आरिफ मसूद से ही मांगा जवाब, इधर मंत्री विश्वास सारंग ने मसूद को बताया देशद्रोही

सूचना के अनुसार मोहम्मद सरफराज निवासी जवाहर वार्ड गढ़ाकोटा पिछले करीब एक माह से रहली उपजेल में बंद है। उस पर धारा 354 और 363 के तहत प्रकरण दर्ज है। करीब 5 दिन पहले आरोपी सरफराज को धारा 354 में जमानत मिली थी। इस पर जेल प्रबंधन ने उसे छोड़ दिया। लेकिन रिकॉर्ड देखा तो आरोपी को धारा 363 में जमानत नहीं दी गई थी। मामला सामने आते ही जेल प्रबंधन तुरंत आरोपी सरफराज के घर पहुंची और उसे पकड़कर वापस जेल ले आई।

Read More : अग्निकांडः इंदौर के पावर ग्रिड ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई कॉलोनियों में पसरा अंधेरा, इधर 4 दिन पहले जिस टॉवर का हुआ था विरोध उसी टॉवर में लगी आग 

सागर केंद्रीय जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि मामले के संबंध में रहली उपजेल में जानकारी निकाली थी। लेकिन ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं मिली है। यदि ऐसा हुआ है जो मैं स्वयं उपजेल जाकर मामले की जांच करूंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus