यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश के देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और पानी की समस्या से मरीज काफी परेशान हो रहे है। हाल ये है कि अस्पताल में अभी 4 महिलाओं के ऑपरेशन होने हैं, तो वहीं कुछ महिला अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते अस्पताल में न पीने का पानी है और न ही शौचालय में पानी आ रहा।

MP assembly session: सत्तापक्ष ने सार्थक चर्चा के लिए विपक्ष को दी सलाह, कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दे उठाएगी

दरअसल, अलसुबह 3 घंटे से अस्पताल की बिजली गुल होने से मरीज काफी परेशान हो गए। आज अस्पताल में 2 सीजर ऑपरेशन, 2 नॉर्मल डिलीवरी, 2 डिलीवरी हुई महिलाएं और एक बालिका भर्ती है। सरकारी अस्पताल की बिजली बंद होने से गर्मी उमस के चलते सब परेशन है। महिलाएं अपने बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए गत्ते से तो कोई साड़ी के पल्लू से हवा कर रही हैं।

Raisen News: रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी, लगाम कसने में खनिज विभाग नाकाम

वहीं जिम्मेदार आंखे बंद कर बैठे हैं, क्योंकि एक फेस बिजली आई से इनको गर्मी का असर नहीं हो रहा है। मरीजों की शिकायत पर जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची और देखा तो वाकई में अस्पताल में न बिजली थी और न पीने का पानी। वहीं बाथरूम में भी पानी नहीं आ रहा था। जब मामले को लेकर सवाल जवाब किया तो स्टाफ ने तुरंत जनरेटर चालू कर लाइट चालू की। उसके बाद भर्ती मरीजों को थोड़ी राहत मिली।

बताया जा रहा है कि, बोरिंग सूखने से अस्पताल में पानी के लिए नगर परिषद को रोज 2 टैंकर पानी भेजने के लिए पत्र लिखा गया है। लेकिन परिषद भी एक ही टैंकर पानी भेजता है। कई बार तो एक भी टैंकर पानी नहीं आता। कल भी एक टैंकर पानी नहीं आया। नगर परिषद को बोरिंग के लिए भी लिखा है लेकिन कोई जवाब नही दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m