जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निजी डॉक्टर का कारनामा सामने आया है. डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में ही रुमाल छोड़ दिया. पीड़िता के पेट में जब दर्द हुआ तब पता चला. जिसके बाद प्रयागराज के एक अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन करा कर रुमाल निकाला गया. मामले में पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर देकर रुमाल छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, BJP नेताओं का होगा जमावड़ा
दरअसल, पूरा मामला सुजानगंज के उमरपुर गांव का है. जहां राकेश गौतम की पत्नी कंचन गर्भवती थी. प्रसव के लिए सुजानगंज बेलवार तिराहे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राकेश ने बताया कि 24 सितंबर को डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा. ऑपरेशन करके प्रसव कराया, लेकिन इस दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मरीज के पेट में ही रुमाल छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- सड़क पार कर रहा बच्चा चीनी मांझे में फंसा, लहूलुहान हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
कंचन का पेट करीब एक महीने बाद दर्द होने लगा. जिसके बाद पति ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में कुछ है. उसी आधार पर प्रयागराज के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन करके 7 नवंबर को पेट से रुमाल निकाला. हालांकि अब महिला की तबीयत ठीक है. मामले को लेकर महिला के पति राकेश थाने में शिकायत की. राकेश का कहना है कि प्रसव कराने वाले डॉक्टर ने 68 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन लापरवाही की.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को देगी योग्यता के हिसाब से नौकरी, मंत्री ने किया ऐलान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक