Amroha News. अमरोहा जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बांस खीरी गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक डॉक्टर ने उसके पेट के अंदर तौलिया छोड़ दिया.
इस मामले को लेकर फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ के मुताबिक डॉक्टर मतलूब ने अमरोहा के नौगवाना सादात थाना क्षेत्र में सैफी नर्सिंग होम में बिना अनुमति के ऑपरेशन करने के बाद नजराना के पेट में तौलिया छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक अस्पतालकर्मियों की लापरवाही की वजह से तौलिया अंदर रह गया था. महिला ने पेट दर्द की शिकायत की, इसके बाद भी उसे 5 दिनों तक भर्ती रखा, कहा गया कि बाहर ठंड की वजह से वह पेट दर्द का सामना कर रही थी.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : कायाकल्प अवार्ड विजेता अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड
वहीं, जब घर आने बाद भी महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसका पति उसे निजी अस्पताल लेकर गया, जहां उसे मामले की सच्चाई पता चली, जिसके बाद ऑपरेशन कर उसका तौलिया हटाया गया. महिला के पति ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सीएमओ सिंघल ने मंगलवार को कहा, “मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से घटना के बारे में पता चला और नोडल अधिकारी डॉ. शरद से मामले को देखने के लिए कहा है. हम जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी दे सकते हैं.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक