गोंडा. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पोस्टमार्टम हाउस ने गंभीर लापरवाही करते हुए महिला के बदले पुरुष का शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले जब पता चला तो हड़कंप मच गया. लोग महिला की जगह पुरुष का शव देखकर दंग रह गए.

गोंडा कर्नलगंज में पोस्टमार्टम हाउस में शव बदलने का मामला सामने आया है. दरअसल, कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के गांव गुरसड़ी में बीते शुक्रवार को 40 साल की रीता देवी की किसी विवाद में मारपीट में घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रीता देवी की शनिवार रात मौत हो गई. रविवार को महिला का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई. महिला का शव लेकर उसके परिजन चले गए.

इसे भी पढ़ें – बड़ी लापरवाहीः गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे और यहां हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा, पुल के टूटने का खतरा

पोस्टमार्टम हाउस में पता चला कि यहां शवों को लेकर बड़ी गड़बड़ी हो गई है. महिला के शव की जगह पुरूष का शव चला गया है तो वहां आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला के परिजनों को इस बाबत फोन से जानकारी दी गई तो परिजनों ने लापरवाही को लेकर हंगामा कर दिया. महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों और पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई. ऐसे में पूरे मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक