कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस विधायक ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तारीफ की है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar) ने वीर सावरकर की तारीफ की है। साथ ही तीन साल से बंद सावरकर सरोवर का ताला खुलवाया है। हिंदू महासभा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ताला खोला गया है। हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के आग्रह पर कांग्रेस विधायक ने गुरुवार को ताला खुलवाया। वहीं मामले में कलेक्टर ने कहा कि नारियल फोड़ उद्घाटन करने वालों पर FIR दर्ज होगी।
तीन साल से बंद सावरकर सरोवर का ताला खुलवाने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारे महापुरुषों जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी उनको कैद रखना अच्छी बात नहीं है। हिंदुत्व की दुहाई देने वाली प्रदेश सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। सावरकर जी की प्रतिमा को कैद करने के हम सब खिलाफ हैं।
वीर सावरकर महापुरुष नहीं मुखबिर थेः आरिफ मसूद
वहीं कांग्रेस (Congress) विधायक ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर काम करने पर पार्टी के अंदर विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ने कहा कि सतीश सिकरवार ने जो बयान दिया है वो पूरी तरह से गलत है। वीर सावरकर महापुरुष नहीं मुखबिर थे। वीर सावरकर ने हमेशा महात्मा गांधी का अपमान किया था। सतीश सिकरवार बीजेपी (BJP) से आए हैं, शायद वहां की संस्कृति भूले नहीं है। बयान देते वक्त भूल गए होंगे कि वर्तमान में वो कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं।
इसे भी पढ़ेः यूपी की तर्ज पर एमपी में भी बदले जाएंगे उर्दू और फारसी के शब्द