![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देश भर में ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा। किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर ग्वालियर संभाग में भी दिख सकता है। इसे देखते हुए संभाग में रेलवे पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
ग्वालियर शहर में किसान 12 बजे फूलबाग से पदयात्रा करते हुए पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया की बैरिकेडिंग के साथ पटरियों के आसपास जवानों को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय बल के साथ ही भोपाल से भी जवानों को बुलाया गया है। ग्वालियर के साथ ही दतिया, डबरा, मुरैना भी सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
कहां ज्यादा रहेगा असर?
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास के रेल सेक्शंस पर रेल सेवाएं ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है, उनमें दिल्ली से रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस प्रमुख हैं। इन रूटों पर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।