मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने बुरहानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता अरुण यादव को भाजपा ज्वाइन करने का न्यौता दिया है। शर्मा ने अरुण यादव का नाम लिए बगैर कहा कि कोई भी व्यक्ति बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी में आ सकता है, उसका स्वागत है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पहले मंत्री भूपेंद्र सिंह भी अरुण यादव को बीजेपी ज्वाइन करने का न्यौता दे चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: एमपी के ‘रैंप वॉक’ मंत्रीः कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने मॉडल्स के साथ किया कैटवॉक, बिखेरे फैशन के जलवे
वहीं पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के कांग्रेस में आर्थिक कड़की के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कड़की ही नहीं, सभी मोर्चों पर अपना अस्तित्व खो रही है। दरअसल सनावद में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में अरुण यादव ने प्रत्याशी राज नारायण सिंह की मौजूदगी में आर्थिक कड़की का बयान दिया था। इसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी।
इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में गाने शूट करने पर बवालः महिला ने मांगी माफी, सोशल मीडिया से डिलीट किया वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक