नई दिल्ली. डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फंडिंग केस के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने न्यूजक्लिक (Newsclick) के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के कार्यालय को सील कर दिया है. पुलिस जिन पत्रकारों के घर पहुंची उनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजय गुहा ठाकुरता सहित अन्य लोग शामिल हैं.
मामले में पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में छापेमारी की गई. जब्ती और हिरासत के संबंध में अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है. कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है और 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई. इस दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्ती किया गया है.
देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में कहा कि देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं और वे कानून के अनुसार काम करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी उस संबंध में काम करती हैं. यह कहीं नहीं लिखा कि यदि आपने अवैध तरीके से धन प्राप्त किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसी उसकी जांच नहीं कर सकतीं.
ये है आरोप
न्यूजक्लिक के खिलाफ यह कार्रवाई चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन प्राप्त के आरोप के बाद की गई. यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर पैसा प्राप्त करने को लेकर हाल में सुर्खियों में आई थी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें