निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिला जेल में बंद तीन विचाराधीन कैदियों के फरार होने से हड़कंप मच गया। मामले में जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। फरार कैदियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
15 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर सूर्य तिलक अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का नारायण स्वरूप में श्रृंगार,
पॉक्सो एक्ट के तीन विचाराधीन कैदी
दरअसल जिला जेल में पॉक्सो एक्ट के तीन विचाराधीन कैदी बंद थे। तीनों कैदी मौका देखकर जेल से फरार हो गए। फरार कैदियों में दो कैदी लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी है, जबकि एक कैदी गोंदिया जिले का बताया जा रहा है। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक फरार कैदियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


