शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित जनता कॉलोनी इलाके के प्रयास हॉस्टल में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही हॉस्टल में मौजूद सैकड़ों बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक प्रयास हॉस्टल परिसर में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त परिसर में परीक्षा चल रह थी. हालांकि दमकल और स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पूरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, प्रयास हॉस्टल के कंप्यूटर स्टोर रूम में आग लगी थी. जिससे दर्जनों कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए. साथ ही कई अहम दस्तावेजों के भी जलने की सूचना आई है. प्रयास हॉस्टल परिसर में आग की ऐसी घटना कई सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिरकार किसकी लापरवाही से ऐसी घटना हुई. इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा ? या फिर ये आग सिर्फ हादसा था या साजिश!

गनीमत आग घटना में कोई जनहानि नही हुई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पा लिए. लेकिन उस दौरान देखने को मिला कि हॉस्टल के बच्चों को प्रबंधन बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था. प्रयास हॉस्टल के बच्चें बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाकर जैसे-तैसे पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहें थे. प्रयास हॉस्टल प्रबंधन के जिम्मेदार मामले को दबाने के लिए स्थानीय पुलिस, मीडियाकर्मी और बच्चों के परिजनों को भी अंदर जाने से रोक रहें थे.

इसे भी पढ़ें – थाने की पार्किंग में लगी आग, आरक्षक 95 % तक झुलसा

प्रयास हॉस्टल की वार्डन से जब बात करने की कोशिश की गई, तो वे कुछ भी जवाब देने से इंकार कर रही थी. उन्होंने एक शब्द में कह दिया, कोई घटना ही नहीं हुई है. आपको तस्वीर लेने की अनुमति किसने दी है. हॉस्टल के कचरे में आग लगी है, जिसे कंट्रोल कर लिया गया है.

गुढ़ियारी थाना पुलिस ने बताया कि प्रयास परिसर के कंप्यूटर रूम में आग लगने की घटना हुई है. आग का कारण स्पष्ट नही ही पाया है. हालांकि की आग पर काबू पाया गया है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक