सत्यपाल सिंह,रायपुर। देश भर में जब कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम हो रहे हैं. कोरोना संकट के बीच एम्स रायपुर से आज एक और मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य होने वाला युवक रायपुर के कुकुरबेड़ा का रहने वाला है. उसे अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहना होगा. प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5 हो गई है. सभी मरीजों की हालत स्थिर हैं.
Make In India : ये है छत्तीसगढ़ी टैलेंट, रायपुर के इस प्रोफेसर ने किया कमाल, बनाया ‘देसी वैंटीलेटर’
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि खुशखबरी! रायपुर के कुकुरबेड़ा से एक और कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गया है. उसे छुट्टी दे दी गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 59 कोरोना मरीज मिले है, जिनमें से 54 की रिकवरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस समय हमारे पास 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिनकी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा देखभाल की जा रही है.
Good news! One more Covid19 patient, from Kukurbeda in Raipur, has fully recovered and has been discharged.
Out of 59 Covid19 patients till date in Chhattisgarh, 54 have recovered.
At this moment, we've 5 Covid19 positive patients who are being looked after by medical experts.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 12, 2020
COVID 19 Update-One patient from Raipur has been cured and discharged by AIIMS Raipur on Tuesday. He has to remain in quarantine for next 14 days. presently, there are 05 active patients and all are in stable condition.#coronavirus #CoronaUpdatesInIndia #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 12, 2020
बता दें कि रायपुर के कुकुरबेड़ा निवासी कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद रायपुर कोरोना मुक्त हो गया है. अभी की स्थिति में यहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं है.