हेमंत सोरेन सरकार की सबसे महत्वकांशी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत रांची जिला में लाभार्थियों को अप्रैल महीने की 2500 रुपए की सम्मान राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। प्रथम चरण में जिला में कुल 3 लाख 40 हजार 63 लाभार्थियों के खाते में 85 करोड़ 01 लाख 57 हजार 500 की राशि का आधार बेस्ड भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या निम्न है, जिन्हें अप्रैल माह की सम्मान राशि (2500) रुपये उनके खाते में हस्तांतरित की गयी है।

बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत 4 को गिरफ्तार किया

आधार सीडिंग कराने की अपील की गई।

जिन लाभार्थियों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है लेकिन उन्होंने अपना आधार सीडिंग बैंक खाते से नहीं कराया है, वैसे लाभार्थियों से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की ओर से अपना आधार सीडिंग कराने की अपील की गई है ताकि उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

गौरतलब है कि जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है, अतिशीघ्र भौतिक सत्यापन का कार्य संपन्न होने के पश्चात शेष सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। वैसे लाभुक जिनका भौतिक सत्यापन लंबित है, वो आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर और सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर अपने भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या निम्न है, जिन्हें अप्रैल माह की सम्मान राशि (2500) रुपये उनके खाते में हस्तांतरित की गयी है।

क्रमांकप्रखंडलाभुकों की संख्या
1.अनगड़ा14022
2.बेड़ो16874
3.बुण्डू7385
4.बुढ़मू14812
5.चान्हो16525
6.ईटकी8554
7.कांके28432
8.खलारी7631
9.लापुंग8770
10.माण्डर19941
11.नगड़ी15140
12.नामकुम14436
13.ओरमांझी16560
14.राहे8154
15.रातू15002
16.सिल्ली17745
17.सोनाहातू11236
18.तमाड़15387
19.अरगोड़ा शहरी क्षेत्र (नगर निगम)13575
20.बड़गाईं शहरी क्षेत्र (नगर निगम)10030
21.हेहल शहरी क्षेत्र (नगर निगम)16376
22.सदर शहरी क्षेत्र (नगर निगम)25634
23.कांके शहरी क्षेत्र (नगर निगम)997
24.नगड़ी शहरी क्षेत्र (नगर निगम)6689
25.नामकुम शहरी क्षेत्र (नगर निगम)7086
26.बुण्डू नगर पंचायत3070

Neet PG Exam Date: 3 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वालों से होगी राशि वसूली की कार्रवाई

गौरतलब है कि, योजना में गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन अब सख्त है। कई अपात्र लोगो ने भी मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने की कोशिश की जिसके बाद जमशेदपुर में उपायुक्त ने अयोग्य लाभार्थियों से राशि वसूली के आदेश दिए हैं। जांच में सामने आया है कि कई लोगों ने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया है। अब इन अपात्रों से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से राशि वसूली जाएगी।

Chenab Bridge Inauguration Live: पीएम मोदी ने चिनाब रेलवे ब्रिज का किया उद्घाटन, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

क्या है मंईयां सम्मान योजना ?

बता दें कि झारखंड सरकार की महत्वकांशी मंईयां सम्मान योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थी को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि हर महीने की 15 तारीख तक लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेज दी जाती है।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में सभी 24 जिलों को 9609 करोड़ रुपये (यानि 96 अरब 9 करोड़ रुपये) का बजट तय किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m