टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील यूरोप को वर्ष 2022 के लिए वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने वर्ल्ड स्टील सस्टेनेबिलिटी चैम्पियंस घोषित किया है. दोनों कंपनी ने यह उपलब्धि पांचवीं बार हासिल की है. इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि टाटा समूह शेयर विभाजन पर अपनी अंतिम मुहर लगा सकती है.

टाटा स्टील ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया है कि 3 मई, 2022 को कंपनी बोर्ड की आगामी बैठक होगी. इस बैठक में शेयरों का विभाजन करने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी बोर्ड की इस बैठक में 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी फैसला किया जाएगा. कंपनी की इस घोषणा के बाद से कई लोग शेयर खरीदनें की होड़ में आगे आए है. इस खबर से टाटा स्टील के शेयर में सोमवार को 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

Tata steel shares make s new high after 14 Years

टाटा स्टील के शेयर रखने वालों को फायदा
शेयर विभाजन होने पर मौजूदा निवेशकों को अतिरिक्त शेयर देने की घोषणा कंपनी की ओर से की जाती है.
तो इसका फायदा उन निवेशकों को होगा जिनके पास टाटा स्टील के शेयर हैं. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि एक शेयर का विभाजन कितने शेयरों में किया जाएगा. बैठक में इस पर अंतिम फैसला होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. एक तो यह कि इसके शेयर का भाव कम हो जाएगा और इसके शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. इससे नए निवेशक इसमें निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे.

कंपनी ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया है. 3 मई की बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयरों को निर्धारित वैधानिक नियमों के तहत विभाजित करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. साथ ही इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और अनऑडिटेड कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को रिकॉर्ड में लेने पर विचार होगा.

Also Read – Jio दे रही फ्री में 4G फोन