कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित जबलपुर दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी मुकुल सिंह ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी ने देर रात सिविल लाइन थाने में जाकर सरेंडर किया है। मुकुल ने रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और बेटे तनिष्क की हत्या करना स्वीकार किया है।
बता दें कि तीन दिन पहले नाबालिग बेटी को हरिद्वार से हिरासत में लिया था। नाबालिग प्रेमिका को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद प्रेमी मुकुल ने भी सरेंडर कर दिया। मुकूल 75 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। दोनों फरार आरोपी ने हरिद्वार में डेरा डाल रखा था। प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद मुकुल खुद को नहीं रोक पाया। मुकूल 75 दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा। बाप बेटे की हत्या के बाद 15 मार्च को दोनों फरार हुए थे।
घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत मिलेनियम कॉलोनी की है। आरोपी मुकुल ने लड़की के बाप और भाई की घर में घुसकर हत्या की थी। हत्या के बाद से ही आरोपी मुकुल फरार चल रहा था। मुकुल की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर पुलिस नेपाल तक पहुंची था। अब तक दोनों 10 से ज्यादा ठिकाने बदल चुके थे। नागपुर, पुणे, मुंबई, विशाखापट्टनम, बैंगलोर, शिलांग, अमृतसर, हरिद्वार में फरारी काट चूके है। थोड़ी देर में पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक