Noida News. देशभर में महादेव एप सुर्खियों पर है. इस बीच नोएडा पुलिस ने महादेव एप मामले में 18 आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज कर 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
नोएडा पुलिस ने ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार को पत्र लिखा था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी एपीपी सिंडिकेट की जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर्स कथित तौर पर विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से भारत में हजारों पैनल चला रहे हैं.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने 7 फरवरी को सेक्टर 108 में मौजूद कोठी से आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में 5 करोड़ 90 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. हर महीने 250 से 300 करोड़ का सट्टा खिलाने के संकेत मिले हैं. रोजाना करीब 5 करोड़ रुपए का सट्टा खिलाने का अंदेशा है.
इसे भी पढ़ें – महादेव सट्टा एप मामला : दम्मानी भाइयों की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
बता दें कि ईडी ने ऐप को बैन कर दिया है. नोएडा पुलिस ने भी ऐप को बैन करने की सिफारिश की थी. पुलिस ने तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित, आकाश, तिवारी, नीरज, आकाश जोशी और दीपक को गिरफ्तार किया था. अभी कई लोग पुलिस की राडार पर हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक