रायपुर. नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले काे लेकर अधिकारियों पर एक बार फिर गाज गिरना शुरू हो गया है. ईओडब्ल्यू ने देर रात डीजी मुकेश गुप्ता एवं एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ दूसरी बार एफआईआर दर्ज की है. इन दोनों के खिलाफ पहले भी गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दोनों अफसरों पर साजिश, फर्जी दस्तावेज बनाने समेत आधा दर्जन अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.
आदेश में कहा गया था कि अधिकारियों की ओर से किया गया कृत्य उनकी सेवा नियमों के विरुद्ध है, ऐसे में कार्रवाई करना जरूरी है. ईओडब्ल्यू ने धारा 166, 166 A,(B) 167, 193, 196, 201, 466, 467, 471, 120 बी तथा भारतीय टेलिग्राफ़ एक्ट 25, 26 सहपठित धारा 5 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
इन दोनों पर आरोप है कि लोक सेवक होते हुए लोक सेवक के पदीय दायित्वों के तहत कार्य नहीं किया है. जो भी कार्यवाही की उससे किसी को लाभ पहुंचाने के लिए पदीय दायित्वों के दुरुपयोग किया, अदालत मे झूठा साक्ष्य प्रस्तुत किया और वास्तविक साक्ष्य को ग़ायब कर दिया.