प्रयागराज. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को शनिवार की रात एसटीएफ की मदद से पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में ले लिया. विजय मिश्र विभूति खंड स्थित एक नामी होटल में ठहरे थे. उनके खिलाफ दो महीने पहले तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया था.

बताते हैं कि उन्हें इसी सिलसिले में पकड़ा गया है. शनिवार को विजय मिश्र किसी काम से लखनऊ गए थे. रात करीब 11 बजे लखनऊ एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय की गिरफ्तारी को लेकर मदद मांगी गई थी. उसकी लोकेशन लखनऊ में होने की सूचना भी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें – माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी ख़बर, बहनोई और भांजी को पुलिस ने उठाया

इसके बाद ही उसे हिरासत में लेकर प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया गया. उधर, विजय मिश्र के जूनियर अधिवक्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि कुछ लोग इनोवा कार से आए थे. उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फिर विजय को अपने साथ लेकर चले गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक