प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बल्ली एक झोला बम के साथ गिरफ्तार हुआ. तमंचा सटाकर ठेकेदार से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी हुई. प्रयागराज के चकिया इलाके से बल्ली की गिरफ्तारी हुई.
बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार को सरेराह तमंचा सटाकर दो लाख रंगदारी मांगी. 20 हजार रुपए भी ले लिए. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश दी. साथ ही देर रात उसे चकिया से गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 10 बम भी बरामद किए.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए UP की 8 सीटों में नामांकन आज से, 4 अप्रैल तक कर सकेंगे नॉमिनेशन
जानकारी के अनुसार करेली के नयापूरा के रहने वाले श्याम पाल बालू-गिट्टी के ठेकेदार हैं. बुधवार शाम को वह खुल्दाबाद थाने पहुंचे. बताया कि 22 मार्च की रात लगभग आठ बजे वह दूध व खोवा लेने जा रहे थे. चौफटका पुल के नीचे उसे दो लोगों ने जबरन रोक लिया. उनमें से एक ने खुद को अतीक का शूटर बल्ली पंडित बताया.
फिर कहा कि मैंने पहले भी तुम्हे कहलवाया था कि धंधा करना है तो दो लाख रुपए देना पड़ेगा. इतना कहते हुए तमंचा निकालकर उसके सीने में सटा दिया. डरवश उसने अपने पास मौजूद 20 हजार रुपए आरोपी को दे दिए और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए जान बचाई. घर पहुंचकर उसने परिजनों को जानकारी दी लेकिन डरवश पुलिस के पास नहीं आ सका. बुधवार को हिम्मत करके थाने पहुंचा और शिकायत की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक