बांद्रा. बांद्रा कोर्ट ने राणा दंपति को 14 दिन के हिरासत में जेल भेज दिया है. नवनीत राणा को 14 दिन के लिए हिरासत में रखा जाएगा. राणा के वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दी है. जमानत को लेकर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.
बता दें कि मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुंबई पुलिस राणा दंपती को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश की. उन पर अलग-अलग समूहों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है. इससे पहले राणा दंपति के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें – लाउडस्पीकर पर लगाया हनुमान चालीसा, पुजारी पर शांति भंग करने का मामला दर्ज
सैकड़ों कार्यकर्ताओं को उनके आवास के बाहर देखा गया. इस बीच नवनीत और उनके पति रवि राणा को पुलिस खार पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची. इस दौरान नवनीत ने कहा कि हमें जबरन यहां लाया गया है. अब बांद्रा कोर्ट ने राणा दंपति को जेल भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक