भोपाल. तमाम सावधानी और जागरूकता के बाद भी मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर में आज कोरोना का विस्फोट हुआ है. इन तीन शहरों में रविवार 21 मार्च को रहेगा लॉकडाउन. वहीं 31 मार्च तक तीनों शहरों के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. यह फैसला शुक्रवार की शाम सीएम की समीक्षा बैठक में लिया गया.

24 घंटे में 1140 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस

पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 1140 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 309 और राजधानी भोपाल में 272 और जबलपुर में 97 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या 6609 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम 6 बजे जारी मीडिया बुलेटिन में दी गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पूरे राज्य में 669 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। जहां सर्दी खांसी के रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वहीं कोरोना लक्षण वाले मरीजों का कोविड-19 का सैंपल भी लिया जा रहा है.