नई दिल्ली. केंद्र सरकार की आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सरकार नें जातियों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया. केंद्र सरकार नें उत्तर प्रदेश की गोंड जाति को एसटी में शामिल करने का फैसला लिया है. साथ ही मोदी कैबिनेट ने गोंड की 5 उपजातियों को भी एसटी में शामिल करने की बात कही है.

प्रदेश में 13 जिलों की गोंड जातियां एससी से एसटी में शामिल होंगी. दरअसल इससे पहले इन 13 जिलों की गोंड जातियां एससी यानी अनुसुचित जाति में थी इसी के साथ गोंड की उप जातियों को भी एससी यानी कि अनुसूचित में रखा गया था. अब केंद्र सरकार नें कैबिनेट में फैसला लेते हुए यूपी के 13 जिलों की गोंड जातियों को एससी से उठाकर एसटी यानी कि अनुसूचित जाति से उठाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया है. गोंड के साथ गोंड की पांच उप जातियों को भी एसटी में शामिल कर दिया गया है. गोंड जाति के साथ गोंड की उप जाति धुरिया, ओझा, नायक, पठारी और राजगोंड को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – 17 OBC जातियों के आरक्षण का एक सप्ताह में केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव – संजय निषाद

केंद्र सरकार का ये फैसला तब आया है जब आने वाले कुछ महीने बाद ही देश में लोकसभा के चुनाव है. उत्तर प्रदेश इस चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाला राज्य है. सरकार नें इस बात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट नें उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर लोक लगा दी थी जिसमें कहा गया था कि ओबीसी की 18 जातियों को एससी में शामिल किया जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक