मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर चिड़िया से अचानक टकरा गई. इस घटना के बाद आपात स्थिति में लैंडिंग की गई. मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से जाएंगे. इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर की जांच हो रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से अचानक एक पक्षी टकरा गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इस बर्ड हिट के बाद वाराणसी में उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई. सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया गया कि बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर की जांच हो रही है. एहतियातन लैंडिंग के बाद ये जांच शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें – अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

इस घटना के बाद सीएम योगी के लिए विकल्प के तौर पर दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा गया है. योगी आदित्यनाथ वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उन्हें लैंड करना पड़ा. बता दें कि जब भी इस तरह की कोई घटना होती है तो प्रोटोकॉल के तहत हेलीकॉप्टर को लैंड कराया जाता है.