रायपुर। असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी बोडो पीपुल्स के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लाए गए हैं. करीब 10 प्रत्याशियों को रायपुर में रखा गया है. इन प्रत्याशियों को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. जिसकी जानकारी सिर्फ कांग्रेस के बड़े नेताओं को है.
दरअसल कांग्रेस को डर है कि नतीजे से पहले भाजपा वहाँ पर जोड़-तोड़ कर सकती है. लिहाजा ऐसे उम्मीदवार जिनका जीतना तय है उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया गया है. चूँकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका असम चुनाव में रही है, लिहाजा पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद बोडो पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवारों को रायपुर लाया गया है.
बता दें कि 126 सीटों वाले असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. अंतिम चरण का चुनाव 6 अप्रैल को हुआ था. परिणाम 2 मई को आएगा. तीन चरणों के मतदान के बाद कांग्रेस ने असम में जीत का दावा किया है. कांग्रेस के नेताओं का कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही. वैसे असम में इस सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है.