सुधीर दंडोतिया, भोपाल। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार की वकालत करने वाले एक वीडियो को मायावती ने फर्जी करार दिया है। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को हराने की अपील करती नजर आ रही हैं। वहीं इस इस वीडियो पर उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए अपनी सफाई देते हुए कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कथित फर्जी वीडियो पर कहा कि कांग्रेस पार्टी इसको प्रचारित कर रही है।
Hello… उठ गए क्या ? वोटिंग को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी, मतदाताओं को घर से निकालने बनाई टोली
बसपा सुप्रीमो ने X लिखा एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षड्यंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।
उन्होंने के अन्य ट्वीट में आगे लिखा बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में भारी मजबूती के साथ अपना चुनाव लड़ रही है, और मध्य प्रदेश में तो 20 से 25 जीतने की संभावना है। इसलिए बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टी बौखलाई हुई है। बीएसपी के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया जा रहा है, बहुजन समाज के लोग इन कांग्रेस और बीजेपी वालों के झमेले में ना आए। बहुजन समाज पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि आपकी रक्षा आपकी सुरक्षा आपके बच्चों की चिंता को ध्यान में रखते हुए पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।
मायावती ने लिखा अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक