कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री में सीबीआई का छापा पड़ा है। नागपुर से स्थानांतरित होकर आए डीजीएम दीपक लांबा से सीबीआई पूछताछ कर रही है।

टेंडर की शर्तों में हेरा फेरी की शिकायत

नागपुर के अंबाझरी स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में डीजीएम रहते हुए दीपक लांबा पर चचेरे भाई की कम्पनी को टेंडर दिलाने का आरोप है। दीपक लांबा वर्तमान में आयुध निर्माणी जबलपुर में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं। डीएम दीपक लांबा पर अपने चचेरे भाई मोहित ठोलिया की कंपनी को करोड़ों का टेंडर दिलाने का आरोप है। पद का दुरुपयोग कर टेंडर की शर्तों में हेरा फेरी करने की शिकायत पर सीबीआई जांच कर रही है।

‘आदिवासी हिंदू नहीं’: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- हम प्रकृति पूजक, गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, BJP MLA

हम दस्तावेज, बैंक खातों, डिजिटल सबूत मिले

आयुध निर्माणी जबलपुर पूर्व में ग्रे आयरन फाउंड्री यानी जीआईएफ के नाम से जाना जाता था। डीजीएम दीपक लांबा के कार्यालय, निवास और परिजनों के अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की जांच में दीपक लांबा से जुड़े ठिकानों से कई अहम दस्तावेज, बैंक खातों, डिजिटल सबूत और अन्य सुराग मिलने की बात कही जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H