वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र राज्यपाल को सौंपा है। हाईलेवल पर चल रही मीटिंग और कानूनी सलाह-मशविरे के बीच इस मुद्दे पर जल्द स्पष्ट बयान आने की संभावना है। बता दें कि जनवरी 2024 में राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति की थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद विधि विधायी विभाग ने पदस्थापना आदेश जारी किया था।
प्रफुल्ल एन भारत ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। मैं उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला। इसके साथ ही मैं राज्यपाल का भी आभारी हूं कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

जगदलपुर के हैं मूल निवासी, जबलपुर से की विधिक करियर की शुरुआत
प्रफुल्ल कुमार भारत का जन्म 22 जून 1966 को हुआ था। मूलत: जगदलपुर के रहने वाले हैं। बस्तर के जगदलपुर में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और उच्च शिक्षा के रूप में उन्होंने एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की। वर्ष 1992 में वे मध्यप्रदेश बार काउंसिल जबलपुर में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए और यहीं से उन्होंने अपने विधिक करियर की शुरुआत की।
1992 से 1995 के बीच प्रफुल्ल भारत ने जिला न्यायालय जगदलपुर, जिला बस्तर में अपनी कानूनी सेवाएं दीं। इसके बाद 1995 से अक्टूबर 2000 तक उन्होंने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर में प्रैक्टिस की। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद नवंबर 2000 से वे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते रहे, जहां उन्होंने राज्य के प्रमुख अधिवक्ताओं में अपनी पहचान स्थापित की। 12 जनवरी 2024 को वे महाधिवक्ता पद पर नियुक्त हुए थे।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

