नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने की घोषणा की है. अब कर्मचारियों को 4% बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा.
बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के समान डीए दिए जाने की मांग कर रहे थे, जिसपर मुख्यमंत्री साय ने मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री ने आज हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज एक बड़ा गौरव का विषय है, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि दीपावली आ रही है राज्य के कर्मचारियों को 46% DA मिल रहा है. उसे केंद्र के सामान करते हुए 4% DA बढ़ा रहे है, अब कर्मचारियों को 50% DA मिलेगा.
कर्मचारी फेडरेशन ने फैसले का स्वागत कर की यह मांग
कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने सरकार के इस निर्णय पर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एक अक्टूबर से देने की घोषणा की है. फेडरेशन इस निर्णय का स्वागत करता है. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया की है कि महंगाई भत्ता को एक जनवरी 2024 से स्वीकृत किया जाए. फेडरेशन के अध्यक्ष वर्मा ने कर्मचारियों को भी बधाई दिया है.
विपक्ष ने चुनावी रणनीति का लगाया आरोप
वहीं महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के इस फैसले पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि चुनाव को देखते हुए DA बढ़ाने की घोषणा हुई. आगामी दिनों में उपचुनाव-निकाय चुनाव होने हैं. राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह फैसला लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक