नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद की खबर के बाद एआईसीसी ने प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को व्यवस्थित रुप से संचालित करने के लिये पीसीसी की एक कोर कमिटी गठित की है.इस कमिटी में सात सदस्यों को शामिल किया गया है. कमेटी में प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के अलावा चरण दास महंत, अरविंद नेताम, कमला मनहर और ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया है. अब ये कमेटी पीसीसी के समस्त गतिविधियों और चुनाव अभियान की जिम्मेदारी संभालेगी.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेताओं के कथित स्टिंग ऑपरेशन के बाद जो सीडी सामने आई थी,उसके बाद पार्टी के आला नेताओं के बीच मतभेद की खबरें आने लगी थी. स्टिंग ऑपरेशन के बाद प्रदेश में कांग्रेस की किरकिरी को लेकर पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों ने उसी समय जानकारी दी थी कि भूपेश के खिलाफ शिकायत को आलाकमान ने गंभीरता से लिया है और पीसीसी की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिये जल्द हाईपावर कमेटी के गठन के संकेत दिये हैं. आज कोर कमेटी के गठन के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई है कि पीसीसी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण फैसले अब यह कोर कमेटी ही लेगी.