रायपुर। कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. रेलवे प्रशासन ने हावड़ा से अहमदाबाद जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे दो यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार दिया है. बताया जा रहा है इनमें से एक यात्री पुराना कोराना संदिग्ध हैं जो कि उड़ीसा के झारसुगुड़ा से आनंद जा रहा था. यात्री ट्रेन की एस-8 कोच में यात्रा कर रहा था.
बताया जा रहा है कि यात्री जोर-जोर से खांस रहा था और उसे तेज बुखार था. जिसकी जानकारी सीसी बिलासपुर, सीनियर डीसीएम बिलासपुर और डीसीएम बिलासपुर निखारे को दी गई. वहीं रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उसे उतारा गया और एस-8 कोच के साथ ही एस-9 कोच को सेनिटाइज कराया गया. वहीं दूसरा व्यक्ति जिसे उतारा गया है वह पीड़ित का साथी है. दोनों यात्रियों को बल्ड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. दोनों को रायगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
मामले की पुष्टि बिलासपुर रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने लल्लूराम डॉट से बातचीत में की है. उन्होंने कहा कि हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में आनंद जा रहे एक यात्री को तेज बुखार होने के कारण रायगढ़ स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर द्वारा अटेंड किया गया एवं आगे उपचार हेतु रायगढ़ जिला हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया.
आपको बता दें देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार दोपहर तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 175 पहुंच गई. वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, “पीएम नरेन्द्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे.