नई दिल्ली। तेज बुखार और सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में दाखिल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके पहले टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में दाखिल 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन की बुधवार सुबह के ताजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जल्द अस्पताल से छुट्टी की संभावना झीण हो गई है. अस्पताल में आने वाले दिनों में उपचार जारी रहेगा.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आने वाले दिनों में और ज्यादा आईसीयू की जरूरत बताई है. इसके लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से चर्चा करने की बात भी कही है.