आशुतोष तिवारी, बस्तर। माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। संगठन के दो सीनियर लीडर केंद्रीय समिति सदस्य पल्लूरी प्रसाद राव उर्फ शंकरन्ना उर्फ चंद्रन्ना और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य बंदी प्रकाश उर्फ प्रभात ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है। दोनों नेताओं ने आज तेलंगाना के डीजीपी शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया। डीजीपी ने दोनों माओवादी नेताओं का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए पुनर्वास के तहत चेक प्रदान किया।


जानकारी के अनुसार, पल्लूरी प्रसाद राव (64 वर्ष) पिछले 45 वर्षों से और बंदी प्रकाश पिछले 42 वर्षों से भाकपा (माओवादी) संगठन से जुड़े हुए थे। दोनों लंबे समय से भूमिगत जीवन बिता रहे थे और संगठन के रणनीतिक व नेतृत्व स्तर पर सक्रिय थे।
पल्लूरी प्रसाद राव उर्फ शंकरन्ना, जो संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य थे, तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के वडकापुर गांव का रहने वाला है। उसके पिता एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक थे और मां गृहिणी है। वहीं बंदी प्रकाश उर्फ प्रभात, संगठन की राज्य समिति (एससीएम) में शामिल था और तेलंगाना से ही संबंध रखता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

