कुमार इंदर, जबलपुर। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने इंटाइटल पब्लिक ऑफरिंग यानी कि आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक के पास ड्रॉप पेपर दाखिल कर दिया है. एलआईसी के आईपीओ का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं एलआईसी होल्डर के लिए आईपीओ का 10 परसेंट हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा, जिसकी पिछले कई दिनों से चर्चा भी हो रही है।
316 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेगा एलआईसी
बाजार नियामक आयोग के पास दाखिल ड्राफ्ट के अनुसार एलआईसी आईपीओ लाने के लिए अपने 316 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है। जानकारों का मानना है कि एलआईसी का आईपीओ निवेशकों की किस्मत चमका सकता है। इसके पीछे एक कारण यह है कि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। इसके साथ ही भारतीयों का सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसी पर ही है। लिहाजा यह उम्मीद जताई जा रही है कि एलआईसी का आईपीओ अच्छे दाम पर लिस्टिंग हो सकता है।
लंबे समय से इंतजार कर रहे इन्वेस्टर
बता दें कि एलआईसी की आईपीओ आने की जब से चर्चा हुई है उसके बाद से ही इन्वेस्टरों का इसका बेसब्री से इंतजार है। इन्वेस्टर इसका लंबे समय से मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार भी चाहती है कि इसमें रिटेल इन्वेस्टर की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो।
आईपीओ लेने के लिए क्या करना होगा
अगर आप भी एलआईसी का आईपीओ खरीद कर मालामाल बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा। क्योंकि बिना डिमैट अकाउंट के कोई भी आईपीओ नहीं लिया जा सकता। किसी भी बैंक में आप अपना डिमैट अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं। डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आजकल मार्केट में कई सारी ट्रेडिंग कंपनी भी मौजूद है।
1 फरवरी को बजट के दिन हुआ था ऐलान
एलआईसी के आईपीओ लाने का ऐलान 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण के दौरान किया था। केंद्रीय वित्त मंत्री ने एलआईसी के आईपीओ की लिस्टिंग के लिए मार्च तक की डेडलाइन तय की है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का आईपीओ जिस हिसाब से लाने की तैयारी की जा रही है यदि यह आईपीओ पूरा भरता है तो यह देश के लिए अमारको मोमेंट साबित हो सकता है। अमारको गल्फ कंट्री की एक दिग्गज तेल कंपनी है जिसकी 2940 करोड़ यानी 2.19 लाख करोड़ की सबसे हाईएस्ट लिस्टिंग अब तक साबित हुई है।
एलआईसी चाय पियो बदल सकता है भारत की तस्वीर
एलआईसी के पास 50 हजार करोड़ डॉलर यानी कि 37 लाख करोड रुपए से ज्यादा की एस्टेट्स है। एलआईसी अपने आईपीओ के जरिए 1000 को डॉलर यानी कि 78 हजार करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो इसके बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 5 फीसदी कम हो जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक