लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के 24 से ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापे मारकर शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए संपत्तियों में निवेश करने के प्रमाण जुटाए है.

प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में अतीक से जुड़े कुछ रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची टीमों ने तमाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए है. ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों की माने तो प्रयागराज के दो नामचीन बिल्डर भी छापे की जद में आए हैं. दोनों कई सालों से अतीक से जुड़े रहे हैं, जिसकी पुष्टि दो माह पूर्व अतीक के कुछ करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापों में मिले कुछ संपत्तियों के दस्तावेजों से हुई थी.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की हुई पेशी, 14 दिन की बढ़ी न्यायिक हिरासत

जांच में अतीक और उनके बीच हुए लेन-देन के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर छापा मारा गया है. प्रयागराज में ही दर्जन भर ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इसी तरह अतीक ने नोएडा और दिल्ली की बेशकीमती संपत्तियों में निवेश किया था. ये जमीनें कंपनियों के जरिए पैसा ट्रांसफर करके खरीदी गई थी. ईडी के अधिकारी अतीक की काली कमाई से संपत्तियां खरीदने वालों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल अधिकारियों ने छापे की जद में आए अतीक के करीबियों के नाम साझा नहीं किए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक