रायपुर। संविलियन की मांग को लेकर बुलाई गई महापंचायत में शिक्षाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ महाफैसला ले लिया है. पत्थलगढ़ी की तरह अब शिक्षाकर्मी प्रदेश भर संविलियनगढ़ी आंदोलन चलाएंगे. गांव-गांव में शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लिखेंगे, बैनर-पोस्टर लगाएंगे. इसमें सरकार की ओर से किया गया वादा भी लिखा होगा.

गौरतलब है कि प्रदेशभर से शिक्षाकर्मी आज रायपुर के बूढातालब स्थित धरना स्थल पर महापंचायत के लिए एकत्र हुए हैं. यह सभी शिक्षाकर्मी लम्बे समय से संविलियन की मांग कर हैं. इसके पहले भी उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन किया है. लेकिन इसके बाद भी जब सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे आज एक बार फिर हजारों की संख्या में रायपुर में महापंचायत करने जुट गए हैं. करीब 10 हजार शिक्षाकर्मी अब तक महापंचायत में शामिल होने रायपुर में हैं.

शिक्षाकर्मियों की मानें तो वे इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक ये शिक्षाकर्मी पीछे हटने वाले नहीं हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार वे जरूर सफल होंगे. इस बार तो इन शिक्षाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा खोल दिया है. और यही कारण है कि उन्होंने आज के प्रदर्शन के दौरान नारा दिया है. “अब की बार, संविलियन सरकार”.

बता दें कि शिक्षाकर्मियों ने आरोप लगाया है कि संविलियन के लिए गठित हाई पावर कमेटी राजस्थान के बाद अब फिर मध्यप्रदेश के दौरे का हवाला दे इस मामले को लेकर समय व्यतीत करना चाह रही है. जिसके चलते प्रदेश के शिक्षकों में सरकार के प्रति विश्वास कम हो रहा है.