Big News. बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की (6E897) फ्लाइट में 137 यात्री सवार थे. जिसकी तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान को शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. फ्लाइट में कुल 137 लोग सवार थे. सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की घोषणा की गई.
इसे भी पढ़ें – फ्लाइट में फिर सू…सू कांड: Air India के बाद अब इस विमान में पेशाब कांड, जानिए किसने की ये करतूत ?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. इससे पहले 1 अप्रैल को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद एक कार्गो प्लेन से एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद अलर्ट जारी कर उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया था. जांच के दौरान पता चला कि पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में दरार आ गई थी. हालांकि, कुछ देर बाद प्लेन ने दोबारा उड़ान भरी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक