बहुत ही दुखद खबर (News) सामने आई है. किसानों पर कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि खेत पर पानी लगाने के लिए किसान इंजन सही कर रहे थे, तभी अचानक से इंजन फट गया. हादसे में दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं किसानों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की है. थाना बिसंडा क्षेत्र के आजमपुर बरखेड़ा गांव निवासी महेश पाल और शिवकुमार रविवार सुबह अपने खेत में लगी धान की फसल की सिंचाई करने के लिए डीजल इंजन चालू करने गए थे. अचानक इंजन स्टार्ट करते वक्त चालू होने के थोड़ी देर बाद ही ब्लास्ट होकर फट गया. जिसके बाद दोनों किसानों की इंजन के पार्ट शरीर में धंस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इंजन ब्लास्ट के धमाके की आवाज सुनते ही आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों किसानों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – किसान खोद रहे थे मिट्टी, खेत में मिला तोप का गोला, देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. किसानों की दर्दनाक मौत की सूचना को लेकर बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा स्थल पर पहुंचे और मृतक किसानों को रोते बिलखते परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक