अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग द्वारा टैक्स की चोरी करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर विभाग ने करोड़ रुपए के टैक्स चोरी का खुलासा किया था। इस कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में भी फर्जी कंपनी संचालित कर करोड़ों की टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर आयकर विभाग द्वारा ऐसे फर्जी कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग ने लगभग 800 फर्जी कंपनियों की सूची तैयार कर ली है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चल रही फर्जी और बोगस कंपनियां आयकर विभाग के रडार पर आ गई है। पिछले चार सालों में दोनों प्रदेश में फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए टैक्स चोरी की जानकारी सामने आई है। ऐसे बोगस कंपनियों की दोनों प्रदेश में बाढ़ आई है। दोनों प्रदेशों में लगभग 3200 से ज्यादा बोगस कंपनियों ने अपना कारोबार फैलाया हुआ है।

Read More : 2 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ीः जमीन बेचने के नाम पर डॉक्टर और उसके पिता ने महिला से किया फ्रॉड, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 1622 कंपनियां, छत्तीसगढ़ में 1578 फर्जी कंपनियां काम कर रही है। आयकर विभाग ने कंपनियों के मालिकों और कंपनी के नाम ताबड़तोड़ नोटिस जारी करना शुरू किया है। विभाग की ओर से 800 से ज्यादा कंपनियों को पहले चरण में नोटिस जारी किए गए हैं। बताया जाता है कि दोनों प्रदेश में पड़े पिछले कुछ सालों में आयकर छापों के बाद ऐसे बोगस कंपनियों की कुंडली तैयार की गई है। इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में हाल ही में शराब कारोबारी के विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने छापेमारी कर घोषित आय से अनुपातहीन संपत्ति मिली थी। शराब कारोबारी ने घर से करोड़ों रुपए नकद बरामद हुआ था। कारोबारी के घर में जहां पर खोजबीन हुई थी वहां पर से नोट निगले थे। उन्होंने कार्रवाई से बचने नोटों की गड्डी को पानी की टंकी में छिपा दिया था। जिसे निकालकर विभाग ने सुखाकर राशि की गणना की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus