नई दिल्ली. मशहूर समाजशास्त्री और अंबेडकरवादी लेखिका डॉ. गेल ओमवेट का 81 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक ओमवेट काफी दिनों से बीमार चल रही थीं.

गेल ओमवेट महाराष्ट्र के कासेगांव में अपने पति भारत पाटणकर के साथ रह रही थीं. ओमवेट का जाना दलित-बहुजन समाज के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है. उनके निधन पर लोग दुख जता रहे हैं. महान आंबेडकरवादी लेखिका और स्कॉलर गेल ओमवेट का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं.

गेल ओमवेट का जाना बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. ओमवेट ने भारत में दलितों की स्थिति और इतिहास पर शानदार काम किया है. डॉ आंबेडकर पर उनकी किताबों ने बहुजन आंदोलन को धार दी. साथ ही वो महिला अधिकारों को लेकर भी लगातार सक्रिय रहीं.