रायपुर। केशकाल में जिन किसानों के पास टोकन है, उन किसानों के धान की खरीदी की जाएगी. धान खरीदी किए जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आर पी मंडल को निर्देश दिए है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब 1500 किसानों को राहत मिलेगी. ये किसान अभी तक धान नहीं बेच पाए थे. सोमवार को 1500 किसानों से धान खरीदी की उम्मीद जताई जा रही है. केशकाल कांग्रेस विधायक संत कुमार नेताम से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है. गौरतलब है कि 20 फरवरी से प्रदेश भर में धान खरीदी बंद कर दी गई है. यह व्यवस्था सिर्फ केशकाल के किसानों के लिए किया गया है.

बता दें कि कांकेर जिले के केशकाल में मंगलवार (18 फरवरी) को बारदानों की कमी के चलते किसान धान नहीं बेच पा रहे थे. धान बेचने के लिए दो दिन का समय शेष रहने से बेचैन किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने केशकाल में नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां भांजी थी. पुलिस की लाठी न सिर्फ किसानों पर कहर बनकर टूटी बल्कि पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा था. पुलिस की इस लाठी चार्ज में किसानों के साथ ही पत्रकारों को भी चोटें आई थी.