हेमंत शर्मा, इंदौर। कलेक्टर जनसुनवाई में बड़ी संख्या में छात्रों के अभीभावक पहुंचे जहां फिटजी (FIITJEE) को लेकर छात्रों के पैरेंट्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शहर में फिटजी की तीन ब्रांचों में क्लासेस अचानक बंद हो गई हैं, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में भारी रोष है।
अभिभावकों ने बताया की 5 साल की फीस भर दी थी, लेकिन जैसे ही हमने फीस की अंतिम किश्त जमा की, वैसे ही क्लासेस बंद कर दी गईं। अब हम अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत परेशान है। फिटजी में पढ़ाने के लिए फैकेल्टी नहीं है। फैकेल्टी को सैलेरी नहीं मिल रही थी इसलिए छोड़कर जा चुकी है। तीनों सेंटर बंद हो गए हैं। एडमिशन के वक्त फिटजी ने कई बड़े बड़ें सपने दिखाए थे कि बच्चों JEE में सिलेक्शन हो जाएगा। सिलेक्शन तो दूर हम बच्चों की पढ़ाई के लिए भी परेशान हैं। कलेक्टर से गुहार लगाकर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। शिकायत सही पाने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अगर क्लासेस बंद कर दी गई है तो अभिभावकों को पैसा दिलाने क्या प्रयास भी किया जाएगा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक