सुरेश कुमार पांडेय। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा पर एसटी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

देर रात भास्कर मिश्रा को हिरासत में लिया

मामला बीजेपी के देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से जुड़ा है। आरोप है कि भास्कर मिश्रा ने विधायक के खिलाफ विवादित बयान दिया था। मेश्राम ने इसे सीधे तौर पर अपमानजनक और समुदाय विशेष को आहत करने वाला बताया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और देर रात भास्कर मिश्रा को हिरासत में ले लिया।

सिचाई परियोजना में भ्रष्टाचार और मुआवजे को लेकर जल सत्याग्रहः पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

सरकार की दबाव की राजनीति

बता दें कि भास्कर मिश्रा का नाता विवादों से रहा है। युवाओं को नौकरी दिलाने और सड़क हादसों को रोकने जैसे मुद्दों पर वह लगातार आंदोलन करते रहे हैं। इन्हीं आंदोलनों के दौरान उन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। हर बार उनकी गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमाती और समर्थक इसे सरकार की दबाव की राजनीति बताते हैं।

डॉक्टर निकला दुष्कर्मीः निकाह का झांसा देकर शिक्षिका को बनाया हवस का शिकार, FIR के बाद आरोपी फरार

राजनीतिक खींचतान का नतीजा

स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि यह कार्रवाई केवल एक बयान तक सीमित नहीं, बल्कि राजनीतिक खींचतान का नतीजा है। लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ इसे सख्त कानून की सही कार्रवाई मान रहे हैं तो कुछ इसे विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बता रहे हैं। भास्कर की गिरफ्तारी से सिंगरौली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। आगामी दिनों में इसका असर सियासी समीकरणों पर भी साफ दिखाई देगा।

EOW की बड़ी कार्रवाईः प्राचार्य से 60 हजार रिश्वत लेते डीपीसी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H