अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से अगले 60 घण्टे तक 24 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा। प्रभावित कॉलोनियों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि शहर की कोलार जल प्रदाय परियोजना की मेन ग्रेविटी लाइन में मरम्मत की जाएगी। इस वजह कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मरम्मत काम से प्रभावित कॉलोनियों में अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वॉर्टर्ज, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी पार्क, मोती मस्जिद, निशातपुरा, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, साउथ टीटी नगर, अंबेडकर नगर, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा,इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापूरा आदि शामिल है। इन कॉलोनियों में जल सप्लाई बाधित रहेगी।

इधर प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नीमच, मंदसौर, शिवपुर कला, मुरैना, भिंड, शाजापुर से आगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46℃ दर्ज खरगोन में दर्ज हुआ है। राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के चलते तापमान बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में पारा 42 डिग्री रहा है। गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus