सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्यामजी की महिमा देश विदेश में है. पूरी दुनिया से बाबा के भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप कलयुग के अवतार बाबा श्याम के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बाबा श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र के जरिए इसकी सूचना जारी की है.

बता दें कि मंदिर में बाबा की विशेष पूजा और तिलक के कारण खाटू श्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे. श्याम के विशेष श्रंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए 19 घंटे बंद रहेंगे. अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी. इसके अलावा 10 जून को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसलिए 9 जून रात 10 बजे से 10 जून शाम 5 बजे तक बाबा शाम के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे.

10 जून की शाम खुलेंगे कपाट

बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 10 जून को शाम 5:00 बजे मंगला आरती के समय खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो बताये गए समय पर यहां न आएं. कपाट खुलने के बाद बाबा के दर्शन के लिए मंदिर आएं.

मंदिर के खुलने और बंद होने का समय

खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के समय की बात करें, तो www.khatu shyam mandir.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक गर्मियों के मौसम में समय सुबह 4:30 से दोपहर 12:30 और शाम को 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रहता है. मतलब दोपहर 1 बजे से शाम के 4 बजे के बीच आप दर्शन नहीं कर पाएंगे बाकि के समय भक्त खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. ठंड के समय सुबह 5:30 से दोपहर 1:00 बजे और शाम 4:30 रात 9:00 बजे तक होता है.

खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने के विकल्प

कार से: दिल्ली से खाटू श्याम सालासर तक ड्राइव करना सबसे आसान और सुविधाजनक विकल्प है. यह यात्रा लगभग 260 किलोमीटर लंबी है और इसे पूरा करने में 6 घंटे लगते हैं. आप खुद ड्राइव कर सकते हैं या कैब भी ले सकते हैं.

बस से: बजट में खाटू श्याम सालासर तक पहुंचे के लिए बस लेना एक और बढ़िया विकल्प है. हर दिन, कई बस सेवाएं, सार्वजनिक और निजी दोनों, दिल्ली और खाटू के बीच यात्रा करती हैं.

फ्लाइट से: अगर आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं तो आपको सबसे पास का एयरपोर्ट यानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना होगा जो यहां से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H