EPFO ​​निवेश के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें कर्मचारी के साथ-साथ नियोक्ता भी योगदान देता है. कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12 प्रतिशत इसमें निवेश करता है. नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान देता है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को इसका एक हिस्सा एकमुश्त और एक हिस्सा पेंशन के रूप में मिलता है.

EPFO ​​​​योजना में सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है. वर्तमान में EPFO ​​में 8.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सालाना ब्याज का पैसा देता है. ब्याज की राशि EPF खाते में जमा की जाती है.

​​सदस्यों को लंबे समय से ब्याज राशि का इंतजार था. अब यह इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, EPF ने ब्याज राशि जमा कर दी है.

हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

UMANG ऐप (EPFO)

  • स्मार्टफोन में UMANG ऐप इंस्टॉल करें.
  • User ID और Password की हेल्प से Log in करिए.
  • इसके बाद ‘व्यू पासबुक’ का विकल्प चुनें.
  • अब पीएफ खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां आप जमा राशि और तारीख देख सकते हैं.

ईपीएफओ पोर्टल

  • ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
  • यहां जाकर कर्मचारी सेक्शन चुनें.
  • इसके बाद आपको UAN number और Password की हेल्प से Log in करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको ‘मेंबर पासबुक’ का विकल्प चुनना होगा.
  • अकाउंट पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा यूएएन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद मेंबर पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी.

मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करने की सुविधा भी दी है. बैलेंस चेक करने के लिए आपको यूएएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा. अब मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी जाएगी.

ईपीएफओ मेंबर मैसेज के जरिए भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ‘UAN EPFOHO ENG‘ लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद उन्हें रिप्लाई में पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा.