शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। शिवराज कैबिनेट की हुई बैठक में तबादले की तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी है। अब 30 जुलाई के बजाय 7 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे।

इसके साथ ही 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना को देखते हुए एक समय में 100 लोगों को राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री, मंत्री,  विधायक जिले में जाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः समोसे के बढ़े दाम को लेकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले, यह है मामला

कैबिनेट ने देसी शराब की पुरानी नीति को ही 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया। वहीं दंत चिकित्सक के 419 पद पर भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है। ये पद आने वाले तीन सालों में भरे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः जहरीली शराब कांड पर मुख्यमंत्री ने ली गृह विभाग की आपात बैठक, घटना पर जताई नाराजगी