स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय चोटिल चल रहे हैं. इसके कारण टीम प्रबंधन और कोच की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि इस वर्ष पहले एशिया कप और फिर घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना है. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) की कप्तानी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. राहुल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे है और तेजी से रिकवर हो रहे है. राहुल मैदान पर वापसी करने को बेताब है, वह एशिया कप (Asia Cup 2023) में वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में लेग प्रेस कर रहे हैं. यह भारतीय टीम और उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी थाई में ही इंजरी थी. राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट के कारण उन्हें बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल से भी बाहर हो गए थे. राहुल की सर्जरी हुई और अब वह रिकवर हो रहे है. राहुल ने इससे पहले भी जिम की फोटो शेयर की थी. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राहुल लेग प्रेस कर रहे हैं, उनके साथ उनके ट्रेनर भी मौजूद है. राहुल का पैर अब ठीक लग रहा है और इस वीडियो से साफ है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.

गौरतलब है कि राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह न सिर्फ जिम में अभ्यास करते नजर आए बल्कि वह फुटबॉल खेलते और नेट पर बल्लेबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो से संकेत मिल रहा है कि राहुल एशिया कप के लिए भारतीय दल में जरूर शामिल किए जाएंगे बल्कि वह इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भी चुने जा सकते हैं. एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जा रहा है. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. राहुल टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उनसे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी. एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) राहुल को आयरलैंड दौरे के लिए चुन सकती है. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.